Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Seat Allotment Result : raj predeled pre deled counselling result released dates

Rajasthan BSTC 2023: राजस्थान बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, देखें अहम तिथियां

Rajasthan BSTC Seat Allotment Result : बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार panjiakpredeled.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्होंने सीट अलॉट हुई है या नहीं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Dec 2023 12:41 PM
share Share

Rajasthan BSTC Seat Allotment Result 2023 :  राजस्थान के कार्यालय समन्वयक प्री डीएलएड एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसटीसी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उन्होंने सीट अलॉट हुई है या नहीं। उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल की मदद से चेक कर सकते हैं कि उन्हें किस कॉलेज में सीट अलॉट हुई है। जिन्हें सीट मिली है, उन्हें 26 दिसंबर तक 13555 रुपए जमा करवाने हैं। अलॉट हुए कॉलेज में 27 दिसंबर 2023 तक रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है।

फीस का भुगतान ई-मित्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा। 

Rajasthan BSTC Allotment Result 2023: ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें। आपका राजस्थान बीएसटीएस रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सेव करें।

बीएसटीसी काउंसलिंग के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स ( डीएलएड ) में एडमिशन होंगे। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद छात्र छात्राएं थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के पात्र होंगे। राजस्थान के करीब 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा। इन सीटों पर मेरिट से दाखिला होगा। 

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/संस्कृत प्रवेश परीक्षा, 2023 में वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में की जानी प्रस्तावित है। कुल सीट्स के 02 प्रतिशत से अधिक सीट्स रिक्त होने पर तृतीय चरण में भी काउंसलिंग द्वारा आवंटन किया जा सकेगा। प्रत्येक चरण में अपवार्ड मवू मेन्ट द्वारा वरीयतानुसार अभ्यर्थियों के संस्थान/संस्था का स्थानान्तरण किया जाना प्रस्तावित है।

प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें