Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Result 2023 live: Pre DElEd result Link today Active merit list panjiakpredeled in updates

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Declared live:राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड का रिजल्ट Direct Link यहां करें चेक

Pre DElEd Result 2023 Declared live: प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों के बाहर होने से डीएलएड कोर्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 07:38 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Result 2023 live: Pre DElEd result डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन ने राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट का लिंक  panjiakpredeled in पर एक्टिव हो गया है।  मार्क्स के आधार पर मेरिट बनेगी और मेरिट के आधार पर ही स्टूडेंट्स का राज्य के डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन होगा। आपको बता दें कि इस समय राज्य में 377 डीएलएड कॉलेज हैं, जिनकी 25 हजार सीटों पर छात्रों को दाखिला रिजल्ट की मेरिट के आधार पर मिलेगा। इस बार की मेरिट पिछले साल से अधिक रहेगी क्योंकि इस बार पिछले साल की अपेक्षा 37 हजार अधिक अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे थे। इस बार पिछले साल से स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। पिछले साल इस परीक्षा में 5.33 लाख अभ्यर्थी बैठे थे जबकि इस साल 5.70 लाख। डीएलएड की 95 फीसदी सीटों पर राजस्थान के अभ्यर्थियों को ही दाखिला मिलेगा। संस्कृत में दूसरे नंबर पर टोंक का सत्यनारायण जांगिड़ रहा। वहीं तीसरे नंबर पर दो स्टूडेंट्स रहे। जिनमें बूंदी के गिरध कुमार चिथौड़ा और भीलवाड़ा के प्रतिमा खटीक शामिल है।

12.30 AM Rajasthan Pre-DElEd: कब हुआ था एग्जाम-इस एग्जाम को अब आयोजित हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। अब राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

12.30 AM Rajasthan Pre-DElEd: कब हुआ था एग्जाम-आपको बता दें कि Rajasthan Pre-DElEd एंट्रेंस एग्जाम 28 अगस्त को हुआ था और इस एग्जाम को अब आयोजित हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है।

11.30 AM BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2023:  चेक कर सकेंगे रिजल्ट
  panjiyakpredeled.in पर जाएं।

11.35 AM BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2023: रिजल्ट के बाद डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए पंजीयक कार्यालय की ओर से काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी होगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें