Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC predeled Edit window opened Rajasthan BSTC Pre D El Ed Counselling dates prepare documents

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए एडिट विंडो खुली, बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए तैयार कर लें डॉक्यूमेंट्स

Rajasthan BSTC Pre D El Ed Counselling:इस पर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in देखते रहें। आपको बता दें कि बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे, ज

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 11:03 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Counselling dates : रिजल्ट के बाद अब राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए आवेदन में संशोधन करने के लिए विंडो को फिर से खोल दिा गया है। उम्मीदवार 3 अख्टीबर तक संशोधन कर सकते हैं। इके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। आपको बता दें कि काउंसलिंग 5 अक्टूबर से शुरू होगी। इसका पूरा शेड्यूल जारी होना अभी बाकी है। इस पर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in देखते रहें। आपको बता दें कि बीएसटीसी रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें रिजल्ट में आई उनकी रैंक के हिसाब से विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स को अपने शिक्षण संस्थानों में दिए गए समय पर रिपोर्ट करना होगा।

आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स ( डीएलएड ) में एडमिशन होंगे। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद छात्र छात्राएं थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के पात्र होंगे। कॉलेज अलॉटमेंट विकल्पों के आधार पर 5 अक्टूबर से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजस्थान के करीब 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा। इन सीटों पर मेरिट से दाखिला होगा।

काउंसलिंग के कई चरण होंगे। इसमें सबसे पहले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में एडमिशन मिलेगा। इसके बाद काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों यानी डीएलएड कॉलेजों का अलॉटमेंट किया जाएगा। काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाह रहे हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें