Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 link: भीलवाड़ा की संतरा बीएसटीसी प्री DElEd Topper, SC के आदेश के बाद बढ़ा क्रेज,काउंसलिंग शेड्यूल Soon
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से ये एग्जाम लिया गया था। इसमें 6 लाख 19 हजार कैंडिडेट ने हिस्सा लिया। इनमें सफल कैंडिडेट को प्रदेश के पौने चार सौ से ज्यादा
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट प्री डीएलएड रिजल्ट 2023 जारी हो गया है। 6 लाख से अधिक उम्मीदवार होने के कारण वेबसाइट पर लोड अधिक हो गया है, सही से कार्य नहीं कर रही है। आपको बता दें कि डीएलएड में सामान्य सब्जेक्ट में भीलवाड़ा की संतरा जाट ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। संतरा ने 600 में से 525 अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह संस्कृत में बूंदी की हिमांशी जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने 600 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं।
दो साल के इस कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। बता दें कि फिलहाल 372 कॉलेजों में 26 हजार सीटों पर ही एडमिशन दिया जाना है। दरअसल अभी हाल ही में कुछ और कॉलेजों को मान्यता मिली है, जिसके बाद सीटों की संख्या में और बढ़ोतरी हुई है।
प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए राज्य के 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड की परीक्षा दी थी। कुल 6.19 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल उपस्थिति 92.17 फीसदी रही थी। परीक्षा के लिए 33 जिलों में 2521 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
आपको बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने की। रिजल्ट घोषित करते हुए उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग में दूसरे नंबर पर टोंक के विनोद बैरागी और तीसरे नंबर पर नागौर का रामनारायण रहा।
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी होगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में डीएलएड, बीटीसी वाले ही मान्य करने के फैसले के बाद लोगों में इसका क्रेज बढ़ा है।
BSTC Rajasthan pre-DElEd result 2023:Rajasthan DElEdऐसे चेक कर सकेंगे BSTC Rajasthan pre-DElEd result 2023
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
इसके बाद DElEd entrance result link जो होम पेज पर दिया गया है, उसे खोलें
अपने लॉगइन क्रिएडेंशियल से ओपन करें
चेक करें और रिजल्ट को डाउनलोड करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।