Rajasthan BSTC Pre DElEd Result Direct Link: जारी हुआ राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट
Rajasthan BSTC Result 2023: इस बार की मेरिट पिछले साल से अधिक रहेगी क्योंकि इस बार पिछले साल की अपेक्षा 37000 अधिक अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे थे। कयास लगाए जा रहे हैं चयन पिछले साल से मुश्किल होगा।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर बीएसटीसी रिजल्ट panjiyakpredeled.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। राज्य के 377 डीएलएड कॉलेजों की 25 हजार सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। इन सीटों पर अभ्यर्थियों को प्री डीएलएड परीक्षा की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। इस बार पिछले साल की अपेक्षा 37 हजार अधिक अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे थे। पिछले साल इस परीक्षा में 5.33 लाख अभ्यर्थी बैठे थे जबकि इस साल 5.70 लाख। डीएलएड की 95 फीसदी सीटों पर राजस्थान के अभ्यर्थियों को ही दाखिला मिलेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को शेष 5 फीसदी सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल सकेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023: यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप-1- panjiyakpredeled.in पर जाएं।
स्टेप-2- - Pre DElEd 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3- अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें।
स्टेप-4 - सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों के बाहर होने से डीएलएड कोर्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। रिजल्ट के बाद डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए पंजीयक कार्यालय की ओर से काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी होगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।
क्या है पासिंग मार्क्स
परीक्षा को पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होते हैं। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 45 फीसदी मार्क्स हासिल करने होते हैं।
2022 के टॉपरों पर एक नजर
पिछले वर्ष के सामान्य वर्ग के टॉपर
- सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है।
- सामान्य वर्ग में दूसरे स्थान पर सचिन कुमार रहे।
- सामान्य वर्ग में तीसरी रैंक पर देवेश शर्मा और जयप्रकाश आए हैं।
पिछले वर्ष के संस्कृत वर्ग के टॉपर
- संस्कृत पाठ्यक्रम में वेदिका जैन, महेश गोचर और धीरज कुमार ने 77 फीसदी मार्क्स हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
- मुकेश दूसरा स्थान और दयाराम वर्मा और संतोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अब दो चरणों में होगी काउंसलिंग, केवल एक शर्त पर ही होगा तीसरा चरण
प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/संस्कृत प्रवेश परीक्षा, 2023 में वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में की जानी प्रस्तावित है। कुल सीट्स के 02 प्रतिशत से अधिक सीट्स रिक्त होने पर तृतीय चरण में भी काउंसलिंग द्वारा आवंटन किया जा सकेगा। प्रत्येक चरण में अपवार्ड मवू मेन्ट द्वारा वरीयतानुसार अभ्यर्थियों के संस्थान/संस्था का स्थानान्तरण किया जाना प्रस्तावित है।
- प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।
- अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थाओं/संस्थानों में वरीयतानुसार निर्धारित 51 प्रतिशत सीटों पर अल्पसंख्यक कोटे में नोडल एजेन्सी द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में सफल रहे अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों को एवं शेष 49 प्रतिशत सीटों पर भी सामान्य कोटे के प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश एजेन्सी द्वारा ही प्रवेश दिया जावेगा। किसी भी अध्यापक
शिक्षा संस्थान/संस्था को अपने स्तर पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश दिये जाने का प्रावधान नहीं है।
प्री डी.एल.एड. परीक्षा में वरीयता प्राप्त सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग शुल्क जमा करा कर काउसंलिंग में शामिल हो सकेंगें। अभ्यर्थी अधिकतम महाविद्यालय विकल्प का चयन करें जिससे कि उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। महाविद्यालय आवंटन न होने की दशा में वे स्वतः ही इस प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। उनका काउसंलिंग शुल्क उचित प्रक्रिया द्वारा नियमानुसार लौटा दिया जावेगा।
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क लौटाने में होने वाले विलम्ब को देखते हुए उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपना बैंक खाता खुलवाये तथा ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी बैंक डिटेल्स स्पष्ट अंकित करें तथा इस खाते को सक्रिय रखें जिससे कि काउसंलिंग शुल्क लौटाने में सुविधा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।