Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022: जारी होने वाला है रिजल्ट, जानें बीएसटीसी परिणाम के बाद की प्रक्रिया
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result: बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। पिछले साल परीक्षा के करीब एक माह बाद रिज्लट जारी किया गया था।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। पिछले साल परीक्षा के करीब एक माह बाद रिज्लट जारी किया गया था। इस बार नतीजे जल्दी आने की उम्मीद की जा रही है। परीक्षा 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के 33 जिलों में आयोजित की गई थी। करीब 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ( समन्वयक, प्री डी.एल.एड परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ) ने हर बार की तरह इस बार भी इस परीक्षा का आयोजन किया था। राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए यह एंट्रेंस एग्जाम हुआ।
बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट के बाद क्या होगा?
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी होगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी।
पिछले साल बीएसटीसी प्री डीएलएड जनरल में बीकानेर के महेश खीचड़ ने 83.91 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था जबकि संस्कृत में जयपुर की मुस्कान ने 69.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।