Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020 : BSTC Predeled counseling registration dates and schedule will be released soon check updates

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020 : अब बीएसटीसी काउंसलिंग से मिलेगा सीटों पर दाखिला, जल्द ही जारी होगा शेड्यूल

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020 : प्रारंभिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स डीएलएड में प्रवेश के लिए 31 अगस्त को हुई प्रवेश परीक्षा ( बीएसटीसी प्री डीएलएड ) के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 8 Oct 2020 02:23 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre Deled Result 2020 : प्रारंभिक शिक्षा में टीचर बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स डीएलएड में प्रवेश के लिए 31 अगस्त को हुई प्रवेश परीक्षा ( बीएसटीसी प्री डीएलएड ) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी result.predeled.com , predeled.com , predeled.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। प्री डीएलएड जनरल में आजाद पटेल ने 88.61 फीसदी और संस्कृत में चंद्रशेखर ने 78.56 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। अब जल्द ही प्रवेश की ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल कुछेक दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। राजस्थान में 350 से अधिक शिक्षा संस्थानों की 24 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला होगा। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया गया था। इसमें 6 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के समय आपको अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहेंगे, वरीयता से ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा चयन कर लॉक करना होगा।

परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर 2020 तक काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर कराना होगा।

राजस्थान बीएसटीसी ( Rajasthan BSTC ) एक राज्य स्तरीय एग्जाम है जो डीएलएड (जनरल/संस्कृत) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होता है। 

15 अक्टूबर तक रिफंड के लिए करें आवेदन
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय समन्वयक, (पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर) ने नोटिस में कहा गया है कि प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन अभ्यर्थियों ने किस वजह से शुल्क राशि का दोहरा भुगतान कर दिया था, वह रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल www.predeled.com या www.predeled.in पर जाकर अपने लॉगइन व पासवर्ड से स्वंय अपना डाटा अपलोड कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिफंड अभ्यर्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी 15 अक्टूबर तक रिफंड के आवेदन कर सकते हैं। अगर 15 अक्टूबर के बाद आवेदन होता है, तो रिफंड न होने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्हें अन्य कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें