Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2023: Raj predeled com BSTC notification website panjiyakpredeled

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड का नोटिफिकेशन जारी, जानें अहम तिथियां

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 July 2023 03:39 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई 2023 से शुरू होंगे। विद्यार्थी 30 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और फीस जमा करा सकेंगे। राज्य के 12वीं पास अभ्यर्थी लंबे समय से प्री-डीएलएड परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे थे। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान के करीब 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा। 

राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2023 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है। 

योग्यता  
सामान्य वर्ग में 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी प्री- डीएलएड में आवेदन के पात्र है। वहीं आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग) के लिए 45 फीसदी अंक निर्धारित है। 

अधिकतम आयु सीमा
आवेदन की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक न हो। 
अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछडा वर्ग/ई.डब्लू.एस. एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी।

बीएसटीएस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। 

चयन
लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें