Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2020: mask social distancing is must know rules exam question paper pattern updates

Rajasthan BSTC Pre Deled Exam 2020: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में मास्क जरूरी, जानें OMR शीट, परीक्षा केंद्र से जुड़े जरूरी नियम

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से 31 अगस्त को आयोजित होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलइंस का सख्ती के साथ पालन होगा। बिना मास्क परीक्षा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 29 Aug 2020 03:10 PM
share Share
Follow Us on

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर की ओर से 31 अगस्त को आयोजित होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा में कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलइंस का सख्ती के साथ पालन होगा। बिना मास्क परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को हाथ सैनिटाइज करने होंगे। सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी होगी। इसके अलावा छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आईडी भी साथ ले जानी होगी। 

- परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट मिलते ही अच्छी तरह उसे जांच लें। सुनिश्चित कर लें कि उसके सभी पेज पूरे हैं या नहीं। क्षतिग्रस्त या त्रुटिपूर्ण क्वेश्चन बुकलेट व OMR शीट को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट तक बदलाव लें। इसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। 
-  किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पहले परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा खत्म होने के बाद क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआर शीट इनविजिलेटर को देने के बाद ही कक्ष छोड़ें। 

एग्जाम पैटर्न 
- प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों - मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 - 50 प्रश्न आएंगे। 
- नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

exam

exam
-  खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले 
आवेदकों को हल करना आवश्यक है। 
- जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक 

OMR शीट 
- परीक्षा शुरू होने से पहले ओएमआर शीट में दिए गए सभी कॉलम भरें। अभ्यर्थी ओएमआर शीट में रोल नम्बर एवं क्वेश्चन बुकलेट नंबर सावधानीपूर्वक सही अंकित करें और अपना
रोल नम्बर प्रवेश पत्र से जांच कर लिखें। अभ्यर्थी का परिणाम OMR मशीन द्वारा आंसरशीट में अपने द्वारा भरा गया क्वेश्चन बुकलेट नंबर के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।

- OMR में सही उत्तर वाले गोले को काले /नीले बॉल प्वाइंट पेन से पूरा गहरा करें। एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक ही गोले को काला/नीला करें, तथा रफ कार्य न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें