Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre DElEd: Admission in D El Ed at 66 percent change in counseling reporting schedule

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड : 66.5 प्रतिशत पर DElEd में मिला दाखिला, काउंसलिंग रिपोर्टिंग शेड्यूल में बदलाव

Rajasthan BSTC Pre DElEd : डीएलएड एडमिशन के ऑनलाइन रिपोर्टिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए आज 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Dec 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre DElEd : राजस्थान में बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में शामिल हुए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 66.5 फीसदी अंकों पर दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में दाखिला मिल गया है। राज्य के 376 डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान ने 26000 अभ्यर्थियों को फर्स्ट अलॉटमेंट में सीट अलॉट की है। पंजीयक ने अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रिपोर्टिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए आज 29 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले चरण में आवंटित संस्था में रिपोर्टिंग कर दी है, केवल वे ही अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें अधिकृत वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन सहमति देनी होगी। 

जिन अभ्यर्थियों को पहले विकल्प का कॉलेज अलॉट हुआ है, वे अपवर्ड मूवमेंट के लिए सहमति नहीं दे सकते क्योंकि पहले आवंटन में ही पहला विकल्प आवंटित किया जा चुका है। 

यहां देखें शेड्यूल
- 13555 रुपये का शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा किया जाना - 1 जनवरी 2024 तक
- अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगइन के जरिए आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना - 2 जनवरी 2024 तक।
- अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगइन के जरिए आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान / संस्था में रिपोर्टिंग करना - 2 जनवरी 2024 तक। 
- संस्था / संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्रध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना- 2 जनवरी 2024 तक।
- संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगइन से प्रोविजनल एडमिश स्लिप प्राप्त करना - 2 जनवरी 2024 तक।
- अपवर्ड मूवमेंट के लिए ऑनलाइन सहमति की अंतिम तिथि - 3 जनवरी 2024 तक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें