Rajasthan BSTC Pre DElEd : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, आए बंपर आवेदन
Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून तक बढ़ा दी गई है। अब तक इस प्रवेश परीक्षा के लिए साढ़े 5 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई थी। इसके अलावा 1 जून से 5 जून तक 50 रुपये का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। 5.65 लाख आवेदन भरे जा चुके हैं। 98 फीसदी आवेदन हिंदी मीडियम के हैं। करीब 2 फीसदी अंग्रेजी मीडियम के हैं। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी अपना प्रश्न पत्र और उत्तरों की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे। आवेदनों की संख्या छह लाख के पार जाने की संभावना है। पिछले साल 6.19 लाख विद्यार्थियों के आवेदन आए थे जिसमें 5.70 लाख ने परीक्षा दी थी। प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता हासिल करना चाह रहे युवा predeledraj2024.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है।
इसके लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। एक बड़े बदलाव के तहत इस वर्ष प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग छपाए जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गए माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में अलग अलग पेपर दिए जाएंगे। आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से उनकी मीडियम की च्वाइस ले ली जाएगी। इसका मतलब है कि प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग छपाए जाएंगे। इससे पहले प्रतिवर्ष इस परीक्षा से एक ही प्रश्न पत्र में हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाएं होती थी। इसमें करीब 32 से 40 पेज होते थे। अब बदलाव के बाद पेपर महज 16 से 20 पेज का रह जाएगा। 98 फीसदी आवेदन हिंदी मीडियम के हैं।
इस बार प्री डीएलएड परीक्षा के आयोजन का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, कोटा (वीएमओयू) को दिया गया है। इससे पहले पंजीयक विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा इस परीक्षा को करवाया जाता था। प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी।
बीएसटीएस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।
चयन- लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग। लिखित परीक्षा में एमसीक्यू टाइप 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।