Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा कल, जानें सभी नियम
Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन 28 अगस्त 2023 सोमवार को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्दों पर होगा।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2023: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2023 का आयोजन 28 अगस्त 2023 सोमवार को दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्दों पर होगा। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान के करीब 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा। राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2023 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है। विभाग ने परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। यहां जानें अभ्यर्थियों के लिए जरूरी नियम
- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचें। आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा।
- अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लाएं।
- ओएमआर शीट पर अभ्यर्थियों के रोल नंबर, नाम व केंद्र का नाम, परीक्षार्थियों के फोटो होंगे। ओएमआर शीट पर एबीसीडी सीरीज होगी। कुछ गड़बड़ी होने पर वीक्षक को बताएं। क्वेश्चन बुकलेट व ओएमआर शीट को 10 मिनट तक बदलवा सकते हैं।
- एक कमरे में 24 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
- हस्ताक्षर के अलावा परीक्षार्थियों के हाथ का अंगूठा भी लिया जाएगा।
- किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
- ओएमआर शीट में काले या नीले पेन से ही उत्तर वाले गोले को काला या नीला करें।
- परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ अथवा किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक उपकरण का परीक्षार्थी के साथ लाया जाना सख्त वर्जित है।
प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।
प्रश्न पत्र का पैटर्न
प्रश्न-पत्र चार खण्डों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं एवं प्रत्येक प्रश्न 03 अंक का है। किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होंगे।
बीएसटीएस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।