Hindi Newsकरियर न्यूज़rajasthan bstc pre d el ed result 2020 announced at predeled com education minister govind singh dotasra congratulated candidates

Rajasthan BSTC Pre-D.El.Ed result 2020: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के परिणाम घोषित, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दी बधाई

Rajasthan BSTC Pre-D.El.Ed result 2020: राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग (DEE), बीकानेर ने कल प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए। सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 8 Oct 2020 12:24 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre-D.El.Ed result 2020: राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग (DEE), बीकानेर ने कल प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर दिए। सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि का अभी ऐलान नहीं हुआ। हालांकि पूर्व आनुमानित कार्यक्रम के अनुसार अक्टूबर माह के अंत तक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

राजस्थान बीएसटीसी प्री-डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे की गई। इस दौरान अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क भी जारी किए गए। राजस्थान प्री-डीएलएड परीक्षा 2020 के नतीजे राज्य के शिक्षा मंत्र गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किए। अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट/मेरिट लिस्ट https://result.predeled.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। कट ऑफ मार्क पाने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करना होगा।

देखें प्री डीएलएड परीक्षा 2020 का शेड्यूल-

 


शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दी बधाई

राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया, 'राज्य के 6.5 लाख छात्रों के अध्ययन की निरंतरता के लिए प्री D.El.Ed. परीक्षा का आयोजन व समयबद्ध परिणाम जारी कर बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया गया। सभी भावी शिक्षकों को बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। इस कार्य के लिए विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद।'

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 7, 2020

 

31 अगस्त को हुई थी परीक्षा
प्राथमिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2020 को किया गया था। इसमें 6 लाख 69 हजार अभ्यर्थियों ने प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 669613 में से 612151 परीक्षा में बैठे थे। 57462 छात्र अनुपस्थित थे। सफल बच्चे दो साल का डीएलएड का कोर्स करेंगे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें