Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Exam : Important notice for rajasthan pre deled exam candidates panjiyak predeled

Rajasthan BSTC Exam : राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा से ऐन पहले परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam : पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर कल 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के 33 जिलों में बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Oct 2022 05:31 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam : पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर कल 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के 33 जिलों में बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। करीब 5.99 लाख अभ्यर्थी बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा से दो दिन पहले विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए एक अहम नोटिस जारी किया है। इसमें पंजीयक ने कहा कि अगर किसी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड की डिटेल्स जैसे हस्ताक्षर, फोटो, नाम में कोई गड़बड़ी मिलती है तो वह घोषणापत्र देकर अपना ऑरिजनल आईडी कार्ड एग्जाम सेंटर पर दिखाकर एग्जाम दे सकेगा। 

नोटिस में कहा गया है, 'प्री डीएलएड परीक्षा 2022 के लिए परीक्षार्थियों द्वारा डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड में अगर कुछ डिटेल्स गलत पाई जा रही हैं, परीक्षार्थी के हस्ताक्षर के स्थान पर अन्य हस्ताक्षर, परीक्षार्थी की फोटो के स्थान पर अन्य फोटो, परीक्षार्थी के नाम के स्थान पर माता पिता का नाम आदि। इस प्रकार की त्रुटियों की जांच कर परीक्षार्थी के किसी अन्य फोटो आईडी से मिलान कर उससे एक घोषणापत्र ले लें तथा पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही यह वही परीक्षार्थी है जिसने आवेदन किया था, उसे परीक्षा में बैठने दें। ध्यान रहे कि किसी भी तरह की तकनीकी कमी के कारण कोई भी पात्र अभ्यर्थी  परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित न रहे।'

प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा। 

पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं विभाग ने अभ्यर्थियों की मदद के लिए कुछ फोन नंबर जारी किए हैं। विभाग ने कहा है कि 01414931600 पर कॉल करके अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में उन्हें आ रहीं सभी प्रकार की तकनीकी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले विभाग ने परीक्षा केंद्र से जुड़ी पाने के लिए 9413679750, 8946898918 नंबर जारी किए थे। 

एग्जाम पैटर्न
प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा। चार खंडों - मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 - 50 प्रश्न आएंगे।  इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें