Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC DElEd: Seats increased in Rajasthan DElEd colleges apply admission again predeled

Rajasthan BSTC DElEd : राजस्थान डीएलएड कॉलेजों की सीटें बढ़ीं, एडमिशन का फिर से मौका

Rajasthan BSTC DElEd : राजस्थान के डीएलएड कॉलेजों में सीटों में संख्या में इजाफा हुआ है। डीएलएड के दो नए महिला कॉलेज शामिल लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इनमें 200 सीटों पर सिर्फ छात्राओं को दाखिला मिलेग

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 11 March 2023 01:40 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC DElEd : राजस्थान के डीएलएड कॉलेजों में सीटों में संख्या में इजाफा हुआ है। डीएलएड के दो नए महिला कॉलेज शामिल लिस्ट में शामिल किए गए हैं। इनमें 200 सीटों पर सिर्फ छात्राओं को दाखिला मिलेगा। दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं। ऐसे में बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेजों में एडमिशन के लिए फिर से मौका दिया गया है। इसके लिए panjiyakpredeled.in  पर 14 मार्च तक फिर से आवेदन किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर  अपवर्ड मूवमेंट तथा खाली सीटों पर सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट के लिए रिवाइज्डम काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया है।

- नए शामिल किए गए दो महिला कॉलेजों के लिए ऑनलाइन विकल्प केवल महिला अभ्यर्थियों द्वारा ही भरे जा सकेंगे। 
- प्रथम आवंटन में दाखिला ले चुकीं महिला अभ्यर्थियों ने इन दो नए अध्यापक शिक्षा संस्थानों (महिला) में प्रवेश की इच्छुक होने की स्थिति में अपवर्ड मूवमेंट की सहमति प्रदान करते हुए वे अपने पहले के विकल्पों के मध्य किसी भी कम्र संख्या पर इन दो नए संस्थानों को जोड़ने का कार्य पोर्टल पर ऑनलाइन कर सकेंगी। 
- जो प्रवेशित महिला अभ्यर्थी पूर्व में अपवर्ड मूवमेंट देने के लिए सहमति प्रदान कर चुकी हैं और दो नए महिला शिक्षक संस्थानों में प्रवेश की इच्छुक नहीं, उन्हें पोर्टल पर किसी प्रकार की गतिविधि नहीं करनी है, उनके द्वारा पूर्व में किया गया आवेदन प्रभावी रहेगा। 

- अपवर्ड मूवमेंट के द्वारा अगर किसी अभ्यर्थी का संस्थान परिवर्तन उसके द्वारा चाही गई वरीयता में से हो जाता है तो पुरानी प्रवेशित संस्थान में उसका दाखिला अपने आप निरस्त हो जाएगा और नए कॉलेज में उन्हें ऑफलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। 

- पहले चरण में प्रवेशित किसी अभ्यर्थी का संस्थान परिवर्तन होने की स्थिति में उससे नवीन संस्थान द्वारा डीएलएड पहले वर्ष के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

377 डीएलएड कॉलेजों में 4757 सीटें खाली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के 375 डीएलएड कॉलेजों में 25820 सीटें निर्धारित हैं। दो नए कॉलेज शामिल होने से अब निर्धारित सीटों की संख्या 26020 हो गई है। प्रथम आवंटन के दौरान इनमें से 21263 सीटों पर अभ्यर्थियों का आवंटन किया जा चुका है। शेष रही 4757 सीटों पर आवंटन की प्रक्रिया संशोधित काउंसलिंग के बाद होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें