Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC counselling result 2019: rajasthan pre deled counselling schedule changed check new dates

Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग शेड्यूल बदला, अब ये है रिजल्ट डेट

Rajasthan BSTC counselling Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग शेड्यूल में बड़े बदलाव किए हैं। कार्यालय समन्वयक प्री डीएलएड परीक्षा 2019 एवं पंजीयक, शिक्षा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 20 July 2019 02:00 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC counselling Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग शेड्यूल में बड़े बदलाव किए हैं। कार्यालय समन्वयक प्री डीएलएड परीक्षा 2019 एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर ने प्री डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन चुनने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं विकल्प चयन  की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 26 जुलाई 2019 (रात 12 बजे तक) कर दी गयी है। 26 जुलाई 2019 तक उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन में सुधार भी कर सकते हैं। अब फर्स्ट काउंसलिंग का रिजल्ट 28 जुलाई को जाएगा। 28 जुलाई को पता चलेगा कि फर्स्ट काउंसलिंग के किस उम्मीदवार को कौन सा इंस्टीट्यूट आवंटित किया गया है। काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला मिलेगा।

पहले राउंड की काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को 29 जुलाई से 31 जुलाई के बीच आवंटित संस्थानों में पहुंचना होगा। इस अवधि में फीस भी जमा करवानी होगी। वहीं अपवार्ड मूवमेंट हेतु आवेदन 1 अगस्त 2019 से शुरू हो जाएंगे जो 03 अगस्त 2019 तक चलेंगे। अपवार्ड मूवमेंट का रिजल्ट 4 अगस्त 2019 को जारी कर दिया जाएगा और आवंटित संस्थानों में आवेदकों को 5 अगस्त से 6 अगस्त 2019 तक आवेदन करना होगा।

गौरतलब है कि 5 जुलाई से ऑनलाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के लिए रुपये 3000 की राशि का भुगतान ई-मित्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के अतिरिक्त एच.डी.एफ.सी बैंक की किसी शाखा के माध्यम से  कर पंजीयन करवाया जा रहा है।

द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम (डी.एल.एड.) के अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल फोन्स पर भी ब्रॉडकास्टिंग सन्देश भेजे जाते रहे हैं। 

बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने की परिपाटी चली आ रही थी। पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा कराए जाने की पहल की गयी है। 

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। 80.47 प्रतिशत अंक के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था। प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें