Rajasthan BSTC Counselling Result 2019: रिजल्ट bstc2019.org पर घोषित, ये रहा Direct Link
Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 declared: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा ( Rajasthan Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग का फर्स्ट अलॉटमेंट का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार...
Rajasthan BSTC Counselling Result 2019 declared: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा ( Rajasthan Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग का फर्स्ट अलॉटमेंट का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार www.bstc2019.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार देख सकते हैं कि उन्हें पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत उन्हें कौन सा कॉलेज अलॉट किया गया है। bstc2019.org पर जनरल, संस्कृत और एलएम भाषा के अलग अलग लिंक जारी किए गए हैं। रिजल्ट जारी के बाद का शेड्यूल भी बदला गया है। अब फीस डिपॉसिट कराने का समय 9 अगस्त से 14 अगस्त है। फर्स्ट अलॉटमेंट के बाद रिपोर्टिंग का समय 9 अगस्त से 14 अगस्त के बीच है।
यूं करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर, काउंसलिंग नंबर व जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।
अपवार्ड मूवमेंट का समय 15 अगस्त से 16 अगस्त, 2019 है। अपवार्ड मूवमेंट के बाद अलॉटमेंट 17 अगस्त, 2019 को होगा। अपवार्ड मूवमेंट के बाद रिपोर्टिंग 17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच हो सकेगी।
बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने की परिपाटी चली आ रही थी। पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा कराए जाने की पहल की गयी है।
विभाग ने जारी की हेल्पलाइन, खोला समाधान केंद्र
कमरा नं. – 506, पंचम ब्लॉक, शिक्षा संकुल, जयपुर |
संभागवार हेल्प लाईन :-
अजमेर : 9587222205 भरतपुर : 9414305205 बीकानेर : 9462631822
चुरू : 9414467576 जयपुर : 9462133882 जोधपुर : 9462631822
कोटा : 9587222205 पाली : 9166677722 उदयपुर : 9414258438
“सतर्कता केन्द्र”
Pre D.El.Ed. Cell
पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान
बीकानेर |
हेल्प लाईन –
01512226570, 7597582249, 8619893821
प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। 80.47 प्रतिशत अंक के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था। प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।