Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Counselling : predeled pre deled counselling registration begins fill college option

Rajasthan BSTC Counselling : राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग आज से शुरू, 18 तक भरें कॉलेज विकल्प

Rajasthan BSTC Counselling Pre DElEd: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। आज से कॉलेजों का विकल्प भरना होगा। 3000 रुपये फीस देनी होगी। अधिकतम कॉलेजों का चयन करें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 6 Oct 2023 11:03 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Counselling : राजस्थान पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं विभाग ने बीएसटीसी प्री डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया का कैलेंडर जारी कर दिया है। राज्य के डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज 6 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। काउंसलिंग फीस 3000 रुपये की राशि का भुगतान ई-मित्र, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है। ऑनलाइन फीस जमा करवाने की तिथि 6 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। इसके अलावा अध्यापक शिक्षा संस्थान में एडमिशन के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प देने की तिथि 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2023 तक रखी गई है। panjiyakpredeled.in पर जाकर अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बीएसटीसी काउंसलिंग के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा कोर्स ( डीएलएड ) में एडमिशन होंगे। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद छात्र छात्राएं थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के पात्र होंगे। राजस्थान के करीब 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा। इन सीटों पर मेरिट से दाखिला होगा। 

इस परीक्षा में कोई फेल नहीं माना जाता। अभ्यर्थियों को अपने मार्क्स के आधार पर राज्य के डीएलएड कॉलेज के लिए होने वाली काउंसिलिंग में हिस्सा लेना है। हर कैटेगरी के कैंडिडेट अपने मार्क्स के आधार पर काउंसिलिंग में सीट ले सकता है। इसलिए काउंसलिंग में भाग अवश्य लें। अगर आपको कॉलेज नहीं मिलेगा तो आपकी पूरी फीस वापस दे दी जाएगी।

ज्यादा से ज्यादा भरें कॉलेजों का विकल्प
पंजीयक की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी अधिकतम कॉलेज विकल्प का चयन करें जिससे कि उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। कॉलेज आवंटन न होने की सूरत में वे खुद द खुद ही इस प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। उनका काउसंलिंग शुल्क उचित प्रक्रिया द्वारा नियमानुसार लौटा दिया जावेगा।

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क लौटाने में होने वाले विलम्ब को देखते हुए उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपना बैंक खाता खुलवाये तथा ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी बैंक डिटेल्स स्पष्ट अंकित करें तथा इस खाते को सक्रिय रखें जिससे कि काउसंलिंग शुल्क लौटाने में सुविधा हो।

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/संस्कृत प्रवेश परीक्षा, 2023 में वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में की जानी प्रस्तावित है। कुल सीट्स के 02 प्रतिशत से अधिक सीट्स रिक्त होने पर तृतीय चरण में भी काउंसलिंग द्वारा आवंटन किया जा सकेगा। प्रत्येक चरण में अपवार्ड मवू मेन्ट द्वारा वरीयतानुसार अभ्यर्थियों के संस्थान/संस्था का स्थानान्तरण किया जाना प्रस्तावित है।

प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें