Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Counselling 2022: raj pre deled predeled merit will go high bstc counselling dates

Rajasthan BSTC Counselling : ऊंची जाएगी मेरिट, इसी सप्ताह जारी होगा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग शेड्यूल

Rajasthan BSTC Counselling 2022 : पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानर इसी सप्ताह राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। इस साल एक लाख अभ्यर्थी अधिक शामिल हुए थे ।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 Nov 2022 05:19 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Counselling 2022 : पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानर इसी सप्ताह राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेगा। परीक्षा में इस साल पिछले साल की तुलना में एक लाख अभ्यर्थी अधिक शामिल हुए थे इसलिए संभावना है कि इस साल की ए़डमिशन मेरिट पहले से ऊंची जाए। प्री डीएलएड परीक्षा में इस बार सामान्य में सर्वाधिक मेरिट 89 फीसदी और संस्कृत में 77 फीसदी रही है। जबकि पिछले साल यह 83.91 फीसदी और संस्कृत में 69.33 फीसदी रही थी। 

इससे पहले पंजीयक ने उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में 11 नवंबर तक करेक्शन का मौका दिया था। बीएसटीएस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के बाद राज्य के 365 कॉलेजों की 24 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन का सिलसिला शुरू होगा।

काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी। 

आपको बता दें कि राजस्थान बीएसटी ( प्री डीएलएड ) का रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया गया था। सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है। संस्कृत पाठ्यक्रम में वेदिका जैन, महेश गोचर और धीरज कुमार ने 77 फीसदी मार्क्स हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें