Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Allotment Result 2019: Counseling seat Allotment result to be declared tomorrow know latest updates

Rajasthan BSTC Allotment Result 2019: कल bstc2019.org पर घोषित होगा रिजल्ट

Rajasthan BSTC Allotment Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा (  Rajasthan BSTC या Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग के परिणाम कल घोषित होंगे। नए शेड्यूल के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 6 Aug 2019 05:01 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Allotment Result 2019: राजस्थान प्री डीएलएड या राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा (  Rajasthan BSTC या Pre DElEd Examination 2019) की काउंसलिंग के परिणाम कल घोषित होंगे। नए शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 6 अगस्त (शाम 6 बजे तक) तक बढ़ा दी गई थी। रजिस्ट्रेशन फीस 6 अगस्त तक जमा कराई जा सकती है। फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 7 अगस्त यानी कल जारी होगा। प्रवेश के लिए अलॉटमेंट फीस 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच जमा कराई जा सकेगी। अलॉटमेंट के बाद 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी। अपवार्ड मूवमेंट के लिए 14 व 15 अगस्त को आवेदन करना होगा। अपवार्ड मूवमेंट में आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान की सूचना 16 अगस्त, 2019 को दी जाएगी। अपवार्ड मूवमेंट के बाद संस्थान में रिपोर्टिंग  17 अगस्त से 19 अगस्त के बीच हो सकेगी।

बीएसटीसी के नाम से जानी जाने वाली यह परीक्षा पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कराए जाने की परिपाटी चली आ रही थी। पहली बार इसे पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा कराए जाने की पहल की गयी है। 

प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था। 80.47 प्रतिशत अंक के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था। प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी। परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें