Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC 2022 Live Updates: Rajasthan Pre DElEd Result declared today toppers cut off website

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 Live Updates: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट Direct Link, ये है टॉपरों की लिस्ट

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 Live Updates: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला दोपहर 2 बजे शिक्षा संकुल जयपुर से परीक्षा परिणाम जारी करेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Nov 2022 05:34 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 Live Updates: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट (प्री डीएलएड रिजल्ट) जारी कर दिया गया है। अपना रिजल्ट स्टूडेंट्स panjiyakpredeled.in पर चेक कर सकते हैं। सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है।  वहीं 77 फीसदी मार्क्स के साथ विधिका जैन, महेश और धीरज तीनों ने संस्कृत वर्ग में टॉप किया है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कुछ वजहों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। ऐसे में समसा विभाग के निदेशक मोहन यादव ने परिणाम जारी किया। अब जल्द ही काउंलिंग की शेड्यूल जारी किया जाएगा। कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया का ब्योरा आप नीचे देख सकते हैं। 

सामान्य वर्ग के टॉपर

- सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है।

- सामान्य वर्ग में दूसरे स्थान पर सचिन कुमार रहे।
- सामान्य वर्ग में तीसरी रैंक पर देवेश शर्मा और जयप्रकाश आए हैं।

संस्कृत वर्ग के टॉपर

- संस्कृत पाठ्यक्रम में वेदिका जैन, महेश गोचर और धीरज कुमार ने 77 फीसदी मार्क्स हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। 

- मुकेश दूसरा स्थान और दयाराम वर्मा और संतोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा  8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर के 33 जिलों में आयोजित की गई थी। करीब 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 533988 अभ्यर्थियों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रदेश के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25420 सीटों पर एडमिशन मिलेगा। 

BSTC Pre DElEd Result 2022 Live Updates: यहां पढ़ें राजस्थान प्री डीएलएड रिजल्ट का लाइव अपडेट

02:22 PM - Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2022 : बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है।  वहीं 77 फीसदी मार्क्स के साथ विधिका जैन ने संस्कृत वर्ग में टॉप किया है।

02:10 PM -परिणाम के बाद आगे की प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जारी होगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी। 

अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थाओं /संस्थानों में वरीयतानुसार निर्धारित 51 प्रतिशत सीटों पर अल्पसंख्यक कोटे में नोडल एजेन्सी द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा में सफल रहे अल्प संख्यक अभ्यर्थियों को एवं शेष 49 प्रतिशत सीटों पर भी सामान्य कोटे के प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा में
सफल रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश एजेंसी द्वारा ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी अध्यापक शिक्षा संस्थान संस्था को अपने स्तर पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश दिये जाने का प्रावधान नहीं है।

01:16 PM - पासिंग मार्क्स- परीक्षा को पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत मार्क्स  हासिल करने होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 45 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे।

01:56 PM -  सीटों का आरक्षण का गणित- सत्र 2011-12 से अधिसूचित जनजाति उप योजना क्षेत्र के स्थानीय अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को सेवा पूर्व  शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रावधित अनुसूचित जनजाति के 12 प्रतिशत आरक्षण का 45 प्रतिशत आरक्षण सम्पूर्ण राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षक संस्थाओं में एनसीटीई द्वारा स्वीकृत सीटों पर लागू रहेगा। यह आरक्षण एसटी के 12 प्रतिशत आरक्षण के अध्यधीन ही देय होगा। जनजाति उप योजना क्षेत्र के एसटी के अभ्यर्थियों के कोटे की सीटें खाली रहने पर अन्य अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से उक्त सीटें भरी जा सकेंगी।

सभी संवर्गों के लिए आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार देय होगा। प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के  अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।

01:16 PM - शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, 'प्री डी एल एड परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम कल दिनांक 1 नवंबर 2022 को दोपहर बाद जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में 599294 अभ्यार्थी   सम्मलित हुए।'

01:13 PM - शिक्षा संकुल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का इंतजार जारी है। कुछ ही देर में बीडी कल्ला यहां पहुंचेंगे।

12:40 PM - राजस्थान सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग ( समन्वयक, प्री डी.एल.एड परीक्षा एवं पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ) ने हर बार की तरह इस बार भी इस परीक्षा का आयोजन किया था। पिछले साल बीएसटीसी प्री डीएलएड जनरल में बीकानेर के महेश खीचड़ ने 83.91 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था जबकि संस्कृत में जयपुर की मुस्कान ने 69.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था। 

12:25 PM - राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए यह एंट्रेंस एग्जाम हुआ। 

12:05 PM - यूं कर सकेंगे चेक
- panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- Pre DElEd Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें।
- सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

11:10 AM - क्या होता है बीएसटीसी का एग्जाम पैटर्न
एग्जाम पैटर्न

- प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों - मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 - 50 प्रश्न आएंगे। 
- नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 
-  खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है। 
- जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें