RBSE 5th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी, यहां आसानी से चेक करें रिजल्ट
Rajasthan Board 5 Result 2022 :राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 परीक्षाफल आज कुछ ही मिनट में जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे। 5वी
Rajasthan Board 5 Result 2022 Declared : राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 5 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। आरबीएसई 8वीं में 95.5 फीसदी और 5वीं में 93.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट कुछ ही देर में लिंक एक्टिव हो चुका है। रिजल्ट वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर अपलोड होने के बाद छात्र रोल नंबर और जन्मतिति से चेक कर सकते हैं।
कुछ देर बाद यहां दिए डायरेक्ट लिंक से छात्र रिजल्ट चेक सकते हैं-
RBSE 8th, 5th Result 2022 Live Updates: कुछ देर में चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं के नतीजे
राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल-मई में आयोजित की गई थीं। राजस्थान बोर्ड कक्षा-5 की परीक्षा में 14.53 लाख परीक्षार्थियों भाग लिया था। 5वीं रिजल्ट की घोषणा कुछ ही देर में 1 बजे की जारी थी लेकिन तकनीकी दिक्कत की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है।
इस मौके पर रिजल्ट की सूचना देते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर का कहा, "कक्षा-8 के 12.63 लाख परीक्षार्थियों एवं कक्षा-5 के 14.53 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को प्रातः 11.00 बजे डिजिटल माध्यम से घोषित किया जायेगा। समस्त छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद।"
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट बोर्ड की वेबासाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in व rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी। राजस्थान में हर साल करीब 12 से 13 लाख विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को अंकों की जगह ग्रेड दिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।