Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Board released the schedule of 10th-12th supplementary examination at rajeduboardrajasthangovin

राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का शेड्यूल, यहां करें चेक

Rajasthan Board 10th-12th Supplementary Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बीएसईआर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है। जिन छात्रों के परीक्षा में 33 प्रतिशत से कम अंक

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Board 10th-12th Supplementary Exam 2024:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बीएसईआर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं। जिन छात्रों ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया था, वे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov पर जा सकते हैं और सप्लीमेंट्री टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक प्रोग्राम के अनुसार, राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 12 अगस्त से आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

आरबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है जिन्होंने आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में 33 प्रतिशत के न्यूनतम योग्यता अंक हासिल नहीं किए हैं। यह परीक्षा छात्रों को अपने अंक सुधारने और  पास सर्टिफिकेट प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी।

आधिकारिक नोटिस में आगे कहा गया है कि दृष्टिबाधित, सेरेब्रल पाल्सी, पक्षाघात, पोलियो और जन्मजात विकलांगता वाले छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक अतिरिक्त एक घंटा प्रदान किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर परीक्षा लिखने के लिए लेखक भी दिया जाएगा।

यहां देखें कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का पूरा शेड्यूल

– 12 अगस्त: अंग्रेजी

– 13 अगस्त: हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, तीसरी भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी

– 14 अगस्त:  ऑटोमोटिव, सौंदर्य और स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी और समर्पित सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं, खुदरा, पर्यटन और आतिथ्य, व्यक्तिगत सुरक्षा, परिधान विनिर्माण, कपड़ा और घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, दूरसंचार, संस्कृतिम द्वितीय प्रश्न पत्र, बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ एवं बीमा, निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण

यहां देखें कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का पूरा शेड्यूल

–– 12 अगस्त: हिंदी (अनिवार्य), अंग्रेजी (अनिवार्य), लेखांकन, पटकथा लेखन (अंग्रेजी और हिंदी), कृषि रसायन विज्ञान, विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान

–– 13 अगस्त: कंप्यूटर विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, गणित, स्वर संगीत, चित्रकला, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, राजस्थानी , फ़ारसी, स्थानीय भाषा, समाजशास्त्र, व्यावसायिक अध्ययन, पटकथा लेखन (हिंदी और अंग्रेजी), भूविज्ञान, कथक नृत्य, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत (तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरुबा, बांसुरी, गिटार), सामान्य विज्ञान, कृषि विज्ञान, दर्शन

–– 14 अगस्त: टेलीकॉम, ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण, साहित्य विज्ञान, पौराणिक इतिहास , धर्म शास्त्र, ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तु विज्ञान, पौरोहित्य शास्त्र, संस्कृत साहित्य

बता दें आरबीएसई कक्षा 12वीं कीी प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। हालांकि, थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

RBSE Class 10, 12 Supplementary Exam 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट

स्टेप 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।

स्टेप 2: 'NEWS' सेक्शन के अंतर्गत, वेबपेज पर ‘Supple exam time table 2024’  पढ़ने वाले लिंक को खोजें और क्लिक करें।

स्टेप 3: क्लिक करते ही "RBSE Class 10, 12 Supplementary Exam 2024" का पूरा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 4: सप्लीमेंट्री परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करें।

स्टेप 5: भविष्य  के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें