Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Board released Class 10 and Class 12 exam schedules check datesheet

Rajasthan Board 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं का शेड्यूल, 24 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

Rajasthan Board 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जबकि कक्षा 12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 24 Feb 2022 10:53 PM
share Share

Rajasthan Board 2022: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर (RBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जबकि कक्षा 12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वहीं सेकेंडरी यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। बता दें, परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जानी हैं।

कक्षा 10वीं की सेकेंडरी परीक्षा शेड्यूल जारी करते हुए, RBSE बोर्ड सेक्रेटरी मेघना चौधरी ने एक बयान में कहा कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी और इसके बाद क्रमशः 5 अप्रैल और 12 अप्रैल को विज्ञान और गणित के पेपर होंगे।

12वीं की सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए RBSE की परीक्षाएं 24 मार्च को साइकोलॉजी के पेपर से शुरू होंगी। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जनवरी में कहा था कि इस साल 6,074 केंद्रों से 20 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षा देंगे।  डेटशीट से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।

मंत्री ने बताया कि सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। मंत्री ने ट्वीट किया था, “60 उत्तर पुस्तिका संग्रह / वितरण केंद्रों और सभी संवेदनशील / अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सभी केंद्रों पर कम उम्मीदवारों को बैठाया जाएगा और मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी, ”

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें