राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं का Result, कॅामर्स स्ट्रीम का रिजल्ट रहा सबसे अच्छा
Rajasthan Board RBSE Result 2024 : आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट पर भी राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com या नीचे दिए गए बॉक्स में रोल नंबर डालकर भी राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया है।
आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा। कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट जारी हो गया है। साइंस स्ट्रीम में कुल 97.73 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। साइंस साइड में 260078 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 258071 एग्जाम में बैठे। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 97.08 फीसदी और लड़कियों का 98.90 फीसदी रहा। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 96.88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स स्ट्रीम में 578494 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 569575 एग्जाम में बैठे। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 95.80 फीसदी और लड़कियों का 97.86 फीसदी रहा।
आरबीएसी राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक
1. आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in पर जाए।
2. यहां होम पेज पर रिजल्ट 2024 का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
3. उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा।
4. यहां आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे रोल नंबर, कैप्चा कोड भरना होगा।
5. जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
6. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने मार्कशीट खुल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।