Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Board RBSE 10th-12th Results may be this week at rajresultsnicin

RBSE 10th-12th Results:इस हफ्ते नतीजे आने की उम्मीद, इन वेबसाइट्स से कर सकेंगे चेक

RBSE 10th, 12th Result 2024: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं-12वीं के रिजल्ट अब किसी भी समय जारी हो सकते हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, एडमिट कार्ड संभालकर रखें

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 18 May 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

RBSE class 10th-12th result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही जारी करने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है और इस हफ्ते नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई कंफर्म तारीख जारी नहीं की है। जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, छात्र आधिकारिक वेबसाइट  rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर  अपने मार्क्स देख सकेंगे। इसके साथ ही लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career/results पर नतीजे देखें जा सकेंगे। इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गईं। आरबीएसई स्कोरकार्ड के लिए लगभग 20 लाख छात्र इंतजार कर रहे हैं।

इस साल संभावना है कि तीनों स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के नतीजे एक साथ घोषित किए जा सकते हैं। बता दें, पिछले साल, आरबीएसई ने आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 25 मई को घोषित किए थे, जबकि साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 18 मई, 2023 को घोषित किए गए थे। पिछले साल के नतीजों की बात करें, तो कक्षा 12वीं (साइंस और कॉमर्स) के लिए, कुल पास प्रतिशत 95.65 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 2023 के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 97.39 फीसदी अंक हासिल किए थे, जबकि लड़कों को साइंस स्ट्रीम में 94.72 फीसदी अंक मिले मिले। इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कों को 95.85 फीसदी और लड़कियों को 98.01 फीसदी अंक मिले थे। आर्ट्स में, बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 92.35 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

कक्षा 10वीं के रिजल्ट की बात करें, तो साल 2023 में 92.35% छात्रों ने परीक्षा पास की थी। साल 2022 की तुलना में साल 2023 के पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई थी। साल 2022 में 96.33% छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की थी।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के अंकों को ऑनलाइन चेक करने के लिए, छात्रों को एडमिट कार्ड या हॉल टिकट की आवश्यकता होगी, क्योंकि इसमें रोल नंबर लिथा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अंकों को चेक करने के लिए अपने एडमिट कार्ड को संभालकर रखें।

RBSE 10th- 12th Results Updates live: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे प्रोविजनल मार्कशीट

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप  2: फिर वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप  3:  इसके बाद छात्रों को अपना क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर दर्ज करना होगा।

स्टेप  4:  रिजल्ट आपके सामने होगा। अपनी प्रोविजनल मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें