Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Board of secondary Education Ajmer will declare rbse 10th exam result 2018 today at rajeduboard rajasthan gov in and rajresults nic in will result better this year

RBSE 10th result 2018: राजस्थान बोर्ड अजमेर 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, एक फीसदी बढ़ा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (rajasthan board ajmer ) के आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम (RBSE 10th exam result 2018) आज घोषित हो गए हैं। यहां चेक करें दसवीं के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Mon, 11 June 2018 04:48 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (rajasthan board ajmer ) के आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम (RBSE 10th exam result 2018) आज घोषित हो गए हैं।

- कुल विद्यार्थी 79.86 प्रतिशत पास हुए।

- 79.95 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं। - 79.79 प्रतिशत लड़के पास हुए।

- पिछले साल से एक प्रतिशत अच्छा रहा रिजल्ट -

- पिछले साल 78.96 प्रतिशत पास हुए थे विद्यार्थी

- सरकारी स्कूल से 77.02 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूल से 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

राजस्थान बोर्ड इस साल मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं करेगा। अगर हम 2017 की बात करें तो रिजल्ट अच्छा गया था। 2017 में राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट 78.96 फीसदी रहा। 

राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट 2018 और माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा का रिजल्ट भी घोषित करेगा। इस साल प्रवेशिका परीक्षा में 7000 और माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 31 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं।

वहीं लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में अच्छा रहा था। लड़कों पास पर्सेंटेज 79.01 फीसदी और लड़कियों का पास पर्सेंटेज 78.01 गया था। इस साल राजस्थान बोर्ड बीएसईआर की 10वीं की परीक्षा में कुल 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। 

देखें 2017, 2015 और 2014 का 10वीं का पास प्रतिशत:

2017: 78.96 प्रतिशत

2015: 78.10%

2014: 66.46%

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें