Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Board Class 10th 12th exam date sheet at rajeduboardrajasthangovin

RBSE Board 2023: इस हफ्ते जारी हो सकती है 10वीं-12वीं की डेटशीट

RBSE Date Sheet 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (बीएसईआर/आरबीएसई) जल्द ही कक्षा 10 और 12 की फाइनल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट इसी सप्ता

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 9 Jan 2023 10:40 PM
share Share
Follow Us on

RBSE Date Sheet 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (बीएसईआर/आरबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करेगा। रिपोर्ट्स की माने तो फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट इसी सप्ताह में जारी की जाएगी। जो छात्र परीक्षा में शामिल होंगे वह फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार,आरबीएसई के डिप्टी डायरेक्ट राजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि डेटशीट इस सप्ताह किसी समय जारी की जाएगी। आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए राज्य शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा पूरे सिलेबस के आधार पर आयोजित की जाएगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ था, ऐसे में पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में राजस्थान बोर्ड ने सिलेबस को कम कर दिया था। इस साल परीक्षा ऑफलाइन मोड - पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

एक बार डेटशीट उपलब्ध हो जाने के बाद, राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करन सकते हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से कोई डेटशीट से संबंधित आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

Rajasthan board exam date sheet: परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर 'Rajasthan board exam date sheet' लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3-  डेटशीट की पीडीएफ फाइल आपके सामने होगी।

स्टेप 4- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

बता दें, साल 2022 में, राजस्थान में लगभग 20 लाख छात्रों ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा दी थी। कक्षा 10 की फाइनल परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हुई थीं। वहीं 12वीं की फाइनल परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक हुई थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें