RBSE 12th Arts Result जारी, इन विषयों में 100 फीसदी छात्रों को मिली सफलता
राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। शुक्रवार को शाम करीब सवा छह बजे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट जारी किया। इस बार के...
राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) की 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। शुक्रवार को शाम करीब सवा छह बजे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट जारी किया।
इस बार के 12वीं आर्ट्स परीक्षा परिणामों के आंकड़ों की बात करें तो संस्थागत और प्राइवेट में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार भी राजस्थान बोर्ड की लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और लड़कों को कई मामलों में पीछे छोड़ा। इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 91.25 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 86.6 प्रतिशत। 12वीं आर्ट्स रिजल्ट के कुछ और दिलचस्प आंकड़े हैं जो बताते हैं कि विषय में छात्रों को नंबर मिले और किसमें सबसे कम-
इन विषयों में 100 फीसदी सफल हुए छात्र-
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में जिन विषयों में एक भी छात्र पास फेल नहीं हुआ वे हैं- सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, इंस्ट्रूमेंट-तबला और ब्यूटी और वेलनेस। इन विषयों में जितने भी छात्र पंजीकृत थे उनमें सभी छात्र सफल हुए। हालांकि ऐसे विषय लेने वाले छात्रों की संख्या भी काफी कम थी।
विषय --------- छात्रों की संख्या
सिंधी साहित्य- 66
गुजराती साहित्य- 14
इंस्ट्रूमेंट-तबला - 9
ब्यूटी और वेलनेस- 180
लड़कों के मुकाबले कम लड़कियों ने छोड़ी परीक्षा-
12वीं आर्ट्स में 2018 की परीक्षा के लिए कुल 528466 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 281641 लड़के और 246825 लड़कियां शामिल थीं। लेकिन जब परीक्षा देने की बारी आई तो 275490 लड़कों ने ही परीक्षा दी जबकि 244326 लड़कियों ने परीक्षा दी। यानी करीब पांच हजार से ज्यादा लड़कों ने परीक्षा छोड़ी और दो हजार लड़कियों ने परीक्षा छोड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।