Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Board 10th Result 2024: How to check RBSE Rajasthan Board 10th result on mobile

Rajasthan Board 10th Result 2024: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट मोबाइल पर ऐसे चेक करें

Rajasthan Board 10th Result 2024 Declared: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट अब छात्र अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चेक क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 May 2024 06:43 PM
share Share

Rajasthan Board 10th Result 2024 Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 10वीं वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ ही राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले करीब 9 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। राजस्थान बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार इस साल कुल 1060751 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में 1039895 छात्रों ने भाग लिया था। वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 967392 रही यानि कुल 93.03 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में 92.64% लड़के और 93.46% लड़किया सफल हुई हैं। यानि बेटियों की सफलता बेटों से ज्यादा रही।  राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और  rajresults.nic.in पर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही livehindustan.com पर भी राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे यहां डायरेक्ट लिंक से चेक किए जा सकते हैं। 

कितने छात्र लाए फर्स्ट डिविजन:
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिटल्ट का जो ब्योरा जारी किया गया है उसमें छात्रों का डिविजन वाइज सफलता प्रतिशत भी जारी किया गया है। देखिए कितने छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं।

प्रथम श्रेणी से पास छात्र : 274522

द्वितीय श्रेणी से पास छात्र : 191769

तृतीय श्रेणी से पास छात्र : 43005

पास डिविजन: 284

सप्लीमेंट्री : 14686

आपको बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गई थीं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में हर साल करीब 10 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन कराते हैं, लेकिन इस बार करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट मोबाइल पर यहां दिए आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट:
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक - Class X Examination 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर और अन्य सूचना दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।
- अब रिजल्ट आपको मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे यहां आसानी से चेक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें