Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan 9th 11th Exam 2022 : rajasthan school class 9th and 11th exams in from 28 April 28 know class 5 8 7 exam dates updates

Rajasthan School Exam 2022 dates : राजस्थान में 9वीं व 11वीं की परीक्षा 28 अप्रैल से, जानें कक्षा 1 से 8वीं तक के एग्जाम की अपडेट

राजस्थान के 9वीं और 11वीं कक्षा के 23 लाख स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल से 11 मई के बीच होगी। शिविरा पंचांग में पहले स्कूली परीक्षाएं 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कराने के निर्देश थे लेकिन...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, जयपुरThu, 10 March 2022 11:31 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के 9वीं और 11वीं कक्षा के 23 लाख स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा 28 अप्रैल से 11 मई के बीच होगी। शिविरा पंचांग में पहले स्कूली परीक्षाएं 9 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कराने के निर्देश थे लेकिन शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की हैं। बोर्ड एग्जाम डेट में बदलाव के कारण ऐसा किया गया है। बोर्ड परीक्षाएं पहले 3 मार्च से शुरू होनी थीं जो अब 24 मार्च से शुरू होंगी। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 2021-22 की स्कूल स्तर की वार्षिक परीक्षा जिला स्तर पर करवाने के आदेश जारी किए हैं। छठी-सातवीं की वार्षिक परीक्षा स्कूली स्तर पर होगी। स्कूली स्तर पर ही प्रश्न पत्र बनेगा। पहली से चौथी के स्टूडेंट्स की वार्षिक परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। इन्हें सीसीई (सालभर में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस) पैटर्न यानी सालभर की परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा। अगर स्कूल को पेन व पेंसिल से परीक्षा लेने की आवश्यकता महसूस होती है तो ले सकते हैं। लेकिन कक्षा पहली से चौथी, छठी व सातवीं की परीक्षाओं को छह कार्य दिवस में कराने के आदेश दिए गए हैं। 

पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा की तिथियां भी जल्द जारी की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें