राजस्थान के 10वीं के लड़के ने PCS और NEET अभ्यर्थियों को लगाया चूना, चालबाजी देख पुलिस भी दंग
मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने का झांसा देकर राजस्थान के 10वीं कक्षा के एक छात्र ने उम्मीदवारों से सोशल मीडिया पर कथित रूप से ठगी की ताकि वह अपने महंगे शौक पूरे कर सके।
डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और डॉक्टर बनने की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पढ़े-लिखे छात्र एक 10वीं के लड़के द्वारा की गई ठगी का शिकार हो गए। मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। स्टाइलिश कपड़े-जूते खरीदने और महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने जैसी अपनी ख्वाहिशें पूरी करने के लिए राजस्थान के 10वीं क्लास के एक छात्र ने पीसीएस व नीट अभ्यर्थियों को चूना लगा दिया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तुषार सिंह ने बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक चैनल बनाया जिस पर दावा किया गया था कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की 23 जून को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पर्चे 2,500-2,500 रुपये में बिकाऊ हैं। उन्होंने बताया कि इस टेलीग्राम चैनल पर यूपीआई के जरिये भुगतान के लिए एक क्यूआर कोड भी दिया गया था। सिंह ने बताया,''जैसे ही कोई व्यक्ति राज्य सेवा परीक्षा के पर्चे हासिल करने के लालच में इस क्यूआर कोड के जरिये भुगतान करता, छात्र उस खरीदार के मोबाइल नम्बर को ब्लॉक कर देता। ठगी के इस तरीके से छात्र ने दो-चार उम्मीदवारों को चूना लगाया।''
उन्होंने बताया कि छात्र के पास राज्य सेवा परीक्षा का कोई भी पर्चा नहीं था और उसने ठगी के लिए पर्चा लीक होने का झूठा दावा किया। एसीपी ने बताया,''छात्र का कहना है कि उसने ऑनलाइन ठगी के तरीके यूट्यूब पर सीखे। ठगी के पैसों से वह महंगे, स्टाइलिश कपड़े और जूते खरीदता चाहता था और साथ ही पॉश रेस्टोरेंट में खाना खाने के शौक को पूरा करना चाहता था।''
उन्होंने बताया कि जून में दर्ज इस मामले में छात्र को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत नोटिस दिया गया है और ठगी के मामले की विस्तृत जांच जारी है। एसीपी ने बताया कि छात्र ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) का पर्चा बेचने के नाम पर भी कथित रूप से ठगी की थी और इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा राजस्थान पुलिस की मदद से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।