RBSE EXAM 2022 : राजस्थान में बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होंगी, कोरोना की वजह से नहीं होगा कोई बदलाव
RBSE EXAM 2022 : राजस्थान मेें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने उनकी अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय परीक्षा...
RBSE EXAM 2022 : राजस्थान मेें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने उनकी अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक में बताया कि कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी की पालना करते हुए तीन मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
डॅा कल्ला ने कहा कि 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं के सफल व सुरक्षित आयोजन के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस जाप्तों की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परिक्षाओं के लिए 60 उत्तर पुस्तिका संग्रहण, वितरण केंद्रों व सभी संवेदनशील तथा अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सभी केंद्रों पर शारीरिक दूरी सुनश्चिति करने हेतु क्षमता से कम परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे तथा मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा की इसी महीने 17 जनवरी से शुरू हो रही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं भी निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी तथा परीक्षाओं हेतु स्थानीय अध्यापक ही नियुक्त किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्ष बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली ने कहा कि वर्ष 2020 की तरह इस वर्ष भी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं के सफल आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।