Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajashtan Board RBSE Class 5th 8th 9th 11th class students will online certification from shaladarpan

राजस्थान में पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा ऑनलाइन सर्टिफिकेट

राजस्थान में कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को इस बार ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 April 2020 01:13 PM
share Share

राजस्थान में कक्षा पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को इस बार ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पहली से 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा
1 से 9 और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को तय फार्मेट में प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। 

इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने ट्वीट कर कहा है - 'राजकीय विद्यालओं में कक्षा 1 से 8 व 9, 11 की कक्षाओं से क्रमोन्नत छात्रों के परीक्षा परिणाम पृथक यूनिक कोड के साथ जारी होंगे, उक्त प्रमाण पत्र लॉक डाउन अवधि (3 मई 2020) के उपरांत शाला दर्पण व PSP पोर्टल से डाउनलोड किये जा सकते हैं।'

                                                       9                 11

सरकारी स्कूलों के छात्रों को शाला दर्पण पोर्टल से और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को पीएसपी पोर्टल से तैयार सर्टिफिकेट डाउनलोड करके दिया जाएगा। प्रत्येक छात्र का इस अलग-अलग कोड होगा। इसलिए सभी विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र अलग अलग डाउनलोड करना होगा। फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।

छात्रों को सर्टिफिकेट हासिल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, इस वजह से यह
सुविधा शुरू की गई है। 

सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट गणना की सुविधा शाला-दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद उपल्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें