RRB ALP Technician भर्ती : रेलवे भर्ती बोर्ड ने 111 अभ्यर्थियों को किया पास
रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट व अन्य तकनीकी पदों के लिए 111 अभ्यर्थियों को पास कर दिया है। आरआरबी इलाहाबाद ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया। आरआरबी ने पिछले महीने एएलपी...
रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट व अन्य तकनीकी पदों के लिए 111 अभ्यर्थियों को पास कर दिया है। आरआरबी इलाहाबाद ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया। आरआरबी ने पिछले महीने एएलपी और अन्य तकनीकी पदों का परिणाम घोषित किया था। डॉक्यूमेंट में कमी और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के अभाव में बोर्ड ने 157 पास अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया था। इन अभ्यर्थियों को कागजात उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था। 111 अभ्यर्थियों ने बोर्ड को कागजात दिए। कागजातों की जांच के उपरांत बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया।
आरआरबी के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एएलपी और अन्य तकनीकी पदों के लिए 7,482 पद के लिए पिछले साल परीक्षा कराई गई थी। बोर्ड ने 6,978 अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया। कागजात के अभाव में बोर्ड ने 157 सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।