Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment : RRB RRC Railway Has Over 2 64 Lakh vacancy Posts Lying Vacant: Ashwini Vaishnaw

Railway Recruitment: रेलवे में 2.63 लाख पद खाली, रेल मंत्री ने दिया पदवार ब्योरा

Railway Recruitment : सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि भारतीय रेलवे में अभी गैजटेड और नॉन गैजटेड संवर्ग के 2,63,913 पद खाली हैं तथा रिक्तियों को भरा जाना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।

एजेंसी नई दिल्लीThu, 3 Aug 2023 08:17 AM
share Share

सरकार ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि भारतीय रेलवे में अभी गैजटेड और नॉन गैजटेड संवर्ग के 2,63,913 पद खाली हैं तथा रिक्तियों को भरा जाना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। लोकसभा में कनिमोई करूणानिधि, एम सेल्वराज, कौशलेन्द्र कुमार, पी आर नटराजन और हिबी ईडेन के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। सदस्यों ने पूछा था कि क्या सरकार को भारतीय रेल में कर्मचारियों की भारी कमी की जानकारी है? उन्होंने रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा था।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लोकसभा में पेश आंकड़ों के अनुसार, रेलवे में एक जुलाई 2023 की स्थिति के अनुसार गैजटेड संवर्ग के 2,680 पद और नॉन गैजटेड संवर्ग के 2,61,233 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में लगभग 2.37 करोड़ उम्मीदवारों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करके 1,39,050 उम्मीदवारों को पैनलबद्ध करने के लिए एक वृहद भर्ती प्रक्रिया पूरी की है।      

वैष्णव ने बताया कि एक अप्रैल 2022 से 30 जून 2023 की अवधि के दौरान 'ग्रुप सी' के विभिन्न पदों के तहत 1,36,773 उम्मीदवारों को पैनलबद्ध किया गया है, जिसमें संरक्षा श्रेणी के 1,11,728 पद शामिल हैं।
     
उन्होंने बताया कि भारतीय रेल में पदों का रिक्त होना और उन्हें भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है जो इसके आकार, स्थानिक वितरण और परिचालन की महत्ता पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को मुख्यत: परिचालन संबंधी जरूरतों के अनुसार भर्ती एजेंसियों को रेलवे द्वारा मांगपत्र देकर भरा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें