Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment: RRB NTPC 20 times the candidates should be given zone wise computer test in the screening test

रेलवे भर्ती: स्क्रीनिंग टेस्ट में 20 गुना अभ्यर्थियों को जोन वाइज कराए जाएं कंप्यूटर टेस्ट

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिजल्ट पर सवाल उठाने वाले अभ्यर्थियों ने सीबीटी-वन (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के स्क्रीनिंग टेस्ट में 20 गुना अभ्यर्थियों को जोन...

Saumya Tiwari वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 24 Jan 2022 06:32 AM
share Share

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिजल्ट पर सवाल उठाने वाले अभ्यर्थियों ने सीबीटी-वन (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के स्क्रीनिंग टेस्ट में 20 गुना अभ्यर्थियों को जोन वाइज क्वालीफाई कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार को अभ्यर्थियों ने पत्र भेजा है। उनका कहना है कि नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीटी-वन में 20 गुना अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराया जाना है, लेकिन एक ही अभ्यर्थी को कई समूहों में क्वालीफाई करा कर उन्हें अलग- अलग अभ्यर्थी माना गया।

इससे अभ्यर्थियों की वास्तविक संख्या 20 गुना के बजाय बमुश्किल 4-5 गुना होने का ही अनुमान है। मांग की है कि अभ्यर्थियों का जोन वाइज कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट हो जिससे स्थिति साफ हो जाए। 15 जनवरी को आरआरबी द्वारा एनटीपीसी का परिणाम जारी किया गया था। युवा मंच से जुड़े अभ्यर्थियों ने परीक्षा पर सवाल उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी समेत रेलवे के आला अफसरों को पत्र भेज खामियां बताईं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें