Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment : RRB ALP Technician appointment letter has been sent to 40420 candidates but training stopped due to corona

रेलवे भर्ती : 40420 उम्मीदवारों को भेजे गए नियुक्ति पत्र, कोरोना के चलते ट्रेनिंग रुकी

Railway ALP Technician Recruitment : रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती पूरी कर ली है। यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया थी। 2018 में निकाली गईं एएलपी और...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 June 2020 04:58 PM
share Share
Follow Us on

Railway ALP Technician Recruitment : रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन भर्ती पूरी कर ली है। यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया थी। 2018 में निकाली गईं एएलपी और टेक्नीशियन की 64000 भर्तियों के लिए 47.45 लाख आवेदन आए थे। 64,371 वैकेंसी के लिए 56,378 उम्मीदवारों का पैनल मंजूर हो गया है। 40,420 उम्मीदवारों ( 22,223 एएलपी और 18,197 टेक्नीशियन ) को नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं। 

नवनियुक्त 19,120 उम्मीदवारों ( 10,123 एएलपी और 8,997 टेक्नीशियन ) की ट्रेनिंग हालात सामान्य होने पर फिर से बहाल होगी। ट्रेनिंग के ऑफर चरणों में भेजे जाएंगे। जैसे जैसे ट्रेनिंग के बैच पूरे होते जाएंगे, ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। एएलपी की ट्रेनिंग में 17 सप्ताह और टेक्नीशियन की 6 माह का समय लगेगा। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते सभी तरह की ट्रेनिंग रोक दी गई है। 
 
यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में थी- पहले कंप्यूटर स्टेज टेस्ट (सीबीटी) में 36 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। ये परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितंबर 2018 के बीच आयोजित हुई। सेकेंड स्टेज सीबीटी में 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार बैठे जो 21 जनवरी से 23 जनवरी  2019 के बीच आयोजित हुआ। इसके बाद एएलपी के लिए 10 मई से 21 मई 2019 के बीच एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ। इसमें 2,22,360 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। विभिन्न जोनल रेलवे को सितंबर 2019 से फरवरी 2020 के बीच पैनल की आपूर्ति की गई। 

NTPC भर्ती में रेलवे के सामने कई चुनौतियां
आरआरबी एनटीपीसी भर्तियों को लेकर रेल मंत्रालय ने कहा है कि भर्ती परीक्षा के आयोजन की प्रक्रिया में अब तेजी लाई जाएगी। रेलवे ने कहा है कि वह कोरोना वायरस की स्थिति में सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए सवा करोड़ आवेदकों की परीक्षा आयोजित करने के लिए एक कारगर रणनीति बनाई जा रही है। पिछले साल निकाली गई एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की 35,208 वैकेंसी के लिए कुल 1,26,30,885 (सवा करोड़ से भी ज्यादा) ऑनलाइन आवेदन आए थे। रेलवे ने कहा की कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा के आयोजन में नई तरह की चुनौतियां सामने आई हैं। जैसे अब परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र मास्क पहनकर पहुंचना होगा, जिससे चीटिंग का भी खतरा पैदा हुआ है। किसी उम्मीदवार की जगह कोई दूसरा उम्मीदवार के बैठने की आशंका भी है। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ हो सकती है। हर शिफ्ट के एग्जाम के बाद परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने के लिए एक एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों को संख्या कम रखनी होगी। 

रेलवे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से पहले परीक्षा के आयोजन की तैयारी एडवांस स्टेज पर थी लेकिन महामारी फैलने के बाद यह बाधित हुई। लेकिन अब स्थिति में थोड़ी ढील होने के बाद रेलवे भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने जा रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें