रेलवे भर्तीः रुद्राक्ष-कलावा उतारने से मना किया तो नहीं देने दी परीक्षा
रेलवे की लोको पायलट भर्ती परीक्षा में रुद्राक्ष-कलावा उतारने से इनकार करते हुए छात्र ने परीक्षा छोड़ दी। छात्र ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने का फरमान बताते हुए पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत...
रेलवे की लोको पायलट भर्ती परीक्षा में रुद्राक्ष-कलावा उतारने से इनकार करते हुए छात्र ने परीक्षा छोड़ दी। छात्र ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने का फरमान बताते हुए पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग की है। इसकी जांच एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पब्लिक ग्रीवांस विवेक श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
मध्य प्रदेश में इंजीनियर के 19 पद, जल्द करें आवेदन
Job Tips: नौकरी की दौड़ में आना है फर्स्ट तो ध्यान रखें ये 4 बातें
अभ्यर्थी हेमंत कुमार ने शिकायत में कहा है कि उसने लोको पायलट पद के लिए आवेदन किया था। श्री सिद्धि विनायक कॉलेज में 21 अगस्त को तीसरी शिफ्ट में उसकी परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र पर केंद्र प्रभारी ने उसे रुद्राक्ष की माला और कलावा उतारने को कहा। ऐसा करने से इनकार करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। हेमंत ने बताया कि उसने केंद्र प्रभारी से अनुरोध किया कि प्रवेशपत्र पर ऐसा कोई निर्देश नहीं लिखा है। इसके बावजूद उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।