Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment 2024: Railway vacancy Ircon International Limited Works Engineer btech jobs apply

रेल मंत्रालय की कंपनी में निकली भर्ती, 7 मई को होगा सीधा इंटरव्यू, सैलरी 36000 रुपये प्रति माह

IRCON Vacancy : रेल मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में वर्क्स इंजीनियर/ सिविल के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। 36000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 3 May 2024 09:35 AM
share Share

IRCON Vacancy : रेल मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में वर्क्स इंजीनियर/ सिविल के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर होगी। वैकेंसी की संख्या कुल 4 है जिसमें 2 अनारक्षित हैं और 2 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ये भर्ती इरकॉन के चेन्नई प्रोजेक्ट के लिए की जा रही है। चयनित उम्मीदवारों को 36000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती के लिए सीधा वॉक इन इंटरव्यू होगा।

योग्यता
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम सिविल इंजीनियरिंग डिग्री। 

अधिकतम आयु - 30 वर्ष।

अनुभव- सिविल कंस्ट्रक्शन कार्यों में कम से कम एक साल का अनुभव। 

जॉब के दौरान सप्ताह में एक वीकली ऑफ मिलेगा। जब पब्लिक हॉलीडे पर प्रोजेक्ट ऑफिस बंद रहेंगे, तब भी छुट्टी रहेगी। 

चयन इंटरव्यू से होगा। 
तिथि - 7 मई 2024 । सुबह 10 बजे से। 
पता - 
Ircon International Limited
2nd Floor, Plot No 7(Adjacent to
Qmax Systems), Rukmini Nagar, 4th Street, Poonamallie, Chennai600056

इंटरव्यू के समय उम्मीदवार अपने साथ आयु, समुदाय, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र लाएं। इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन उपरोक्त जगह पर सुबह 9.30 बजे से ही शुरू हो जाएंगे। दोपहर एक बजे तक ही रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। 

और अधिक जानकारी के लिए recruitment@ircon.org पर संपर्क कर सकते हैं।

निम्न डॉक्यूमेंट व फोटोकॉपी का एक साथ अपने साथ लाएं।
- आवेदन पत्र ए-4 साइज कागज पर टाइप किया हुआ होना चाहिए।
- अनुभव प्रमाण पत्र। वर्तमान रोजगार के मामले में, केवल ऑफर लेटर को अनुभव के प्रमाण के रूप में नहीं माना जाएगा, उम्मीदवार को अनुभव के प्रमाण के लिए वर्तमान नियोक्ता की पिछले दो महीने की सैलरी स्लिप भी पेश करनी चाहिए।
- जन्म तिथि/कक्षा दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में।
- जाति प्रमाण पत्र/ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र/आयु में छूट। जारी किया गया प्रमाण पत्र भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रारूप में होना चाहिए।
- योग्यता डिग्री/डिप्लोमा और योग्यता डिग्री में प्रतिशत की गणना के लिए सभी सेमेस्टर/वर्ष की मार्कशीट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें