Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment 2023: RRB RRC Gorakhpur Apprentice vacancy railway bharti rrcgorakhpur net

रेलवे भर्ती 2023: RRC गोरखपुर ने निकाली 1100 से ज्यादा वैकेंसी, नहीं होगी कोई परीक्षा

Railway Recruitment 2023: आरआरसी, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए क

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 July 2023 09:57 AM
share Share
Follow Us on

Railway Recruitment 2023: आरआरसी, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इसकी अंतिम तिथि 2 अगस्त 2023 है। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक उम्मीदवार rrcgorakhpur.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद और रिक्तियों का ब्योरा
मैकेनिकल वर्कशॉप/ गोरखपुर- 411
सिग्नल वर्कशॉप / गोरखपुर कैंट - 63
ब्रिज वर्कशॉप/ गोरखपुर कैंट - 35
मैकेनिकल वर्कशॉप/ इज्जतनगर - 60
डीजल शेड/इज्जतनगर - 60
कैरिज एंड वेगन / इज्जतनगर - 64
कैरिज एंड वेगन / लखनऊ - 155
डीजल शेड/ गोंडा - 90
कैरिज एंड वेगन / वाराणसी - 75
कुल - 1104

योग्यता : 
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो।  पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट।

आयु सीमा 
- न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन 
मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगा। दोंनों कक्षाओं को 50 - 50  फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।

आवेदन फीस - 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें