रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, करीब ढाई लाख पद खाली
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के दौरान एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेलवे डिपार्टमेंट में खाली पद की जानकारी साझा की। रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2 लाख से ज्यादा पद खाली।
Railway Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी या रेलवे डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेलवे डिपार्टमेंट में खाली पदों की जानकारी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं, जबकि ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों में 2070 पद खाली हैं।
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक़, कुल 1,28,349 कैंडिडेट्स को ग्रुप 'सी' पदों (लेवल-1 को छोड़कर) के लिए पैनल में शामिल कर लिया गया है। वहीं, अधिसूचना के अनुसार, लेवल-1 पदों के लिए लगभग 1,47,280 उम्मीदवारों को सूचीबद्ध किया गया है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी द्वारा भारतीय रेलवे में ग्रुप 'ए' सेवाओं में सीधी भर्ती मुख्य रूप से की जाती है। वहीं, यूपीएससी और डीओपीटी पर मांग भी रखी गई है। अधिक जानकरी पाने और रेलवे में खाली पदों पर आवेदन करने के लिए आप इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।