Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment 2021 : Youth raising voice on Twitter to start three big rrb rrc group d railway bharti process

रेलवे की तीन बड़ी भर्तियों को शुरू करने के लिए युवाओं की ट्विटर पर जंग, जानें कैसे लड़ाई जीत रहे अभ्यर्थी

बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने अब अपनी मांगों के लिए सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बना लिया है। रेलवे की तीन बड़ी भर्तियों को शुरू कराने के लिए ट्विटर के जरिए बड़ी जंग शुरू कर दी है। हर सोमवार सुबह...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 15 Dec 2021 05:33 AM
share Share
Follow Us on

बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं ने अब अपनी मांगों के लिए सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बना लिया है। रेलवे की तीन बड़ी भर्तियों को शुरू कराने के लिए ट्विटर के जरिए बड़ी जंग शुरू कर दी है। हर सोमवार सुबह ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड कराया जाने लगा है। हैशटैग रेलवे वैकेंसी पर यह ट्रेंड होता है। दोपहर तक 50 से 60 हजार और शाम तक डेढ़ लाख से अधिक ट्वीट इस मुहिम में शामिल हो जाते हैं। सोमवार को छात्रों की इस मुहिम को समर्थन करते हुए एक लाख 37 हजार ट्वीट के साथ यह मुद्दा टॉप ट्रेंड में शमिल रहा।

रेलवे में आईआरएमएस (इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस), सीनियर सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती शुरू करने के लिए ट्विटर संग जंग तेज की गई है। ग्रेजुएट इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन के तहत छात्रों ने भर्ती की इस मुहिम को आगे बढ़ाया है। छात्रों ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाकर हजारों युवाओं को साथ जोड़ा। ट्विटर पर टॉप ट्रेडिंग के जरिए अपनी बात पूरे देश में पहुंचा रहे हैं। छात्रों के समर्थन में कई आईएएस अफसर, राजनीतिक दलों के नेता, पूर्व मंत्री भी ट्विटर पर समर्थन में खड़े नजर आते हैं। मुहिम चलाने वाले छात्रों का कहना है कि रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया 2015 में हुई थी। इसके बाद से नई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। जूनियर इंजीनियर के लिए वर्ष 2018 से भर्ती नहीं की गई। इसी प्रकार आईआरएमएस की भर्ती प्रक्रिया कई सालों से रुकी हुई है।

जीत से जगा उत्साह
ग्रुप डी परीक्षा के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने चार लाख 85 हजार 607 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए थे। छात्रों ने लंबी लड़ाई लड़ी। सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी। अदालत की चौखट पर पहुंचे। ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड कराया तो रेलवे को झुकना पड़ा और छात्रों को आवेदन करने का मौका मिला।

दीपक सिंह (पीएचडी छात्र व एसोसिएशन अध्यक्ष) ने कहा, 'प्रत्येक सोमवार को यह मुद्​दा टॉप ट्रेंड में जाता है। रेलवे में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया कई सालों से बंद है। इसे शुरू किया जाए जिससे बेरोजगार छात्रा अपना भविष्य संवार सकें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें