Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment 2020 : RRB begins process of document verification for engineer technician selected candidates

रेलवे भर्ती : आरआरबी से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू

उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड से चयनित 652 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। दो पदों पर हुई भर्ती में 181 जूनियर इंजीनियर और 471 टेक्नीशियन के पद शामिल हैं। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 Aug 2020 09:31 AM
share Share

उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड से चयनित 652 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। दो पदों पर हुई भर्ती में 181 जूनियर इंजीनियर और 471 टेक्नीशियन के पद शामिल हैं। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि कोरोना महामारी में यात्री परिचालन व माल ढुलाई की प्रक्रिया चल रही हैं। इसी क्रम में लखनऊ मंडल में आरआरबी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

जूनियर इंजीनियर और टेक्नीशियन ग्रेड-थ्री में भर्ती किए गए अभ्यर्थियों के कार्मिक विभाग द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो गया है। इसके बाद अभ्यर्थियों को उनके संबंधित ट्रेडों के अनुसार ट्रेंनिंग के लिए संस्थानों में भेजा जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने सभी नवनियुक्त रेलकर्मियों को रेल सेवा में सम्मलित होने हेतु शुभकामनाएं दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें