Hindi Newsकरियर न्यूज़railway recruitment 2018 RRB 90000 vacancy update: rrb is checking 2 crore 37 lakh applications and doing preparations of CBT

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 तिथि अपडेट: चल रही है 2.37 करोड़ आवेदनों की जांच, RRB ने वेबसाइट पर दी जानकारी

railway recruitment 2018 exam date update : ( RRB 90,000 vacancy): फरवरी माह में रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए इतनी अधिक आवेदन आए हैं जितनी रेलवे को उम्मीद भी नहीं थी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 13 June 2018 04:23 PM
share Share

railway recruitment 2018 exam date update : ( RRB 90,000 vacancy): फरवरी माह में रेलवे में निकली 90 हजार भर्तियों के लिए इतनी अधिक आवेदन आए हैं जितनी रेलवे को उम्मीद भी नहीं थी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी।  इन भर्तियों के लिए 2 करोड़ 37 लाख आवेदन आए हैं। अब रेलवे इन आवेदनों की जांच में लगा रहा हुआ है। 

रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि फर्स्ट स्टेज की कंप्यूटर लिखित परीक्षा अप्रैल या मई माह में आयोजित होगी लेकिन ये जून चल रहा है और परीक्षा की तिथि का कुछ अता पता नहीं है। ऐसे में आवेदक परीक्षा की तिथि को लेकर परेशान हैं। वह बेसब्री के साथ एग्जाम डेट के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। 

railway recruitment 2018 (90,000 vacancy)

इस संबंध में रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर सफाई भी दी है। रेलवे ने कहा है कि 2.37 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी जांच और सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के लिए तैयारी अभी जारी है। इसके पूरा होने के बाद परीक्षा संबंधी सूचना रेलवे भर्ती बोर्ड्स की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें