Railway NTPC Recruitment 2019 : रेलवे में एनटीपीसी परीक्षा की फिर से शुरू होगी तैयारी
रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत चार हजार से अधिक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराने की तैयारी फिर से शुरू होगी। परीक्षा कराने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एजेंसी...
रेलवे के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के तहत चार हजार से अधिक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराने की तैयारी फिर से शुरू होगी। परीक्षा कराने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एजेंसी नियुक्ति की प्रकिया फिर से शुरू करेगा।
एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया बीते फरवरी से शुरू हो गई थी। अप्रैल के अंत तक एजेंसी की घोषणा होनी थी। मई के अंत तक परीक्षा कराने की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते एजेंसी नियुक्ति की प्रक्रिया रोकनी पड़ी। सूबेदारगंज स्थित आरआरबी कार्यालय खुलने के बाद एनटीपीसी परीक्षा के लिए एजेंसी नियुक्ति का काम होगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पिछले साल मार्च में इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाए थे। देशभर में 25 हजार से गैर तकनीकी पदों के लिए एक करोड़ 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरआरबी इलाहाबाद में लाखों आवेदन आए हैं। परीक्षा में विलंब के चलते आवेदक भी भड़के हैं। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एजेंसी तय होते ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।
आरआरबी इलाहाबाद के तहत पद
कुल पद : 4099
कुल अभ्यर्थी : आठ लाख
दो चरणों में (ऑनलाइन, कौशल) होगी परीक्षा
तीसरे चरण में होगा साक्षात्कार
एनटीपीसी के पद : कॉमर्शियल अपर्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्डस सीनियर टाइम कीपर, जूनियर टाइम कीपर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।