Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Group D RRB NTPC Exam dates : one CBT in RRB Group D level 1 new cbt date released

Railway Group D , RRB NTPC Exam dates : रेलवे ग्रुप डी में होगा एक CBT, नई परीक्षा तिथियां जारी

Railway Group D RRB NTPC Exam dates : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा दो चरणों की बजाय अब एक ही चरण में होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली है। इसके अलावा एनटीपीसी भर्ती में भी सेकेंड...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 10 March 2022 04:29 PM
share Share
Follow Us on

Railway Group D RRB NTPC Exam dates : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा दो चरणों की बजाय अब एक ही चरण में होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली है। इसके अलावा एनटीपीसी भर्ती में भी सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए 20 गुना अभ्यर्थियों (यूनिक) को पास किया जाएगा जिसका संशोधित रिजल्ट अप्रैल पहले सप्ताह में जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने गुरुवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी। आरआरबी ने दोनों भर्ती परीक्षाओं ग्रुप डी व एनटीपीसी का नया एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 

ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 से कराया जाएगा। जबकि एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे। 

कमिटी की सिफारिशों के आधार रेलवे भर्ती बोर्ड ने निम्न फैसले लिए हैं। - 

- एनटीपीसी भर्ती के सीबीटी-1 में प्रदर्शन के आधार पर वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग होंगे। 

- एनटीपीसी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पहले सीबीटी-1 में पास घोषित किया गया है, वह पास रहेंगे। 

- ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा। दूसरा सीबीटी नहीं होगा। 

- ग्रुप डी में आरआरसी वाइज सीबीटी का आयोजन होगा। प्रत्येक आरआरसी के लिए शिफ्ट की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।

ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) पर लिए गए फैसले

- ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में चयन सिंगल स्टेज एग्जाम से होगा। दूसरा सीबीटी नहीं होगा। 

- ग्रुप डी में आरआरसी वाइज सीबीटी का आयोजन होगा। प्रत्येक आरआरसी के लिए शिफ्ट की संख्या को कम करने और परीक्षा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकतम उपलब्ध क्षमता का उपयोग करने की भी सिफारिश की जाती है।

- जहां कहीं भी एक से अधिक शिफ्टों में परीक्षा होगी, वहां पर्सेंटाइल आधारित नॉर्मलाइजेशन पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि सरल और समझने में आसान है।

- ग्रुप डी भर्ती के विभिन्न पदों के लिए इंडियन रेलवे मेडिकल मैनुअल (आईआरएमएम) में दिए गए मेडिकल स्टैंडर्ड्स का इस्तेमाल किया जाएगा। 

- जिन भी उम्मीदवारों ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) कैटेगरी के तहत आवेदन किया है, उनके पास उपलब्ध कोई भी आय या संपत्ति प्रमाण पत्र को मान्य माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें