Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway group D loco pilot technician RPF exam will be in September October and November

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: ग्रुप डी, लोको पायलट, टेक्नीशियन व RPF की परीक्षा सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में

रेलवे में ग्रुप डी, लोको पायलट, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल आदि में निकली 1 लाख 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होगी। इन पदों के लिए रेलवे के पास 2.37...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 5 July 2018 10:26 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे में ग्रुप डी, लोको पायलट, टेक्नीशियन, रेलवे सुरक्षा बल आदि में निकली 1 लाख 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होगी। इन पदों के लिए रेलवे के पास 2.37 करोड़ आवेदन आए हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी दी।

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने यह भी कहा कि भारतीय रेलवे अगले साल मार्च-अप्रैल तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा। अभी आवेदनों की छंटनी का काम चल रहा है। यह कार्य 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

छंटनी का काम पूरा किए जाने के बाद परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों की पूरी सूची संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 

रेलवे ने कहा है कि लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक और मानसिक जांच दिसंबर-जनवरी तक पूरा कर ली जाएगी। 

जारी होगी वेटिंग लिस्ट 
रिजल्ट के ऐलान के समय उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट भी जारी करेगा। कुल रिक्तियों के 50 फीसदी उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल  किए जाएंगे। 
     
रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी माह में ग्रुप डी के 62000 पद और असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन के 26000 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी। इसके बाद आरपीएफ में भी 10 हजार भर्तियां निकाली गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें