Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Group D Exam: Extra coach facility in 27 trains for Railway Group D recruitment candidates

Railway Group D Exam : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षार्थियों के लिए 27 ट्रेनों में अतिरक्ति कोच की सुविधा

रेलवे की 26 अगस्त से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एसईसीआर से चलने और गुजरने वाली 27 ट्रेनों में अतिरक्ति कोच

Pankaj Vijay एजेंसी, बिलासपुरFri, 26 Aug 2022 08:57 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड(आरआरबी) की ओर से 26 अगस्त से 8 अक्टूबर तक आयोजित द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) से चलने और गुजरने वाली 27 ट्रेनों में अतिरक्ति कोच उपलब्ध कराये जायेंगे।

एसईसीआर के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर , रायपुर और दुर्ग समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभन्नि शहरों से चलने वाली 27 ट्रेनों में अतिरक्ति कोच की सुविधा प्रदान की जायेगी।

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड 26 अगस्त से दूसरे चरण की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शुरू करने जा रहा है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण 26 अगस्त 2022 से 8 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा।  रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। 

आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम फेज-2  पूरे भारत के विभिन्न शहरों में 5 आरआरसी के समूह यानी आरआरसी: उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद), उत्तर पश्चिमी  रेलवे (जयपुर), दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर),  दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) और पश्चिमी मध्य रेलवे (जबलपुर) के लिए आयोजित किया जाएगा। 

पहला चरण की परीक्षा 17 अगस्त 2022 से शुरू हुई जो कि 25 अगस्त तक चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें