Railway Group D CBT , RRB NTPC : सुशील मोदी ने कहा, रेलवे ने परीक्षार्थियों को दिया होली का गिफ्ट
Railway Group D CBT , RRB NTPC : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने रेलवे परीक्षार्थियों की सभी प्रमुख मांगें स्वीकार करने के निर्णय के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों को रेलवे का होली गिफ्ट है।
मोदी ने कहा अब एनटीपीसी में ‘एक छात्र-एक रिजल्ट’ की नीति लागू होगी तथा ग्रुप डी में दो के बजाय एक परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए रेलवे एनटीपीसी के लिए 3.5 लाख और रिजल्ट जल्द प्रकाशित करेगा। श्री मोदी ने कहा कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परीक्षार्थियों हेतु मेडिकल स्टैंडर्ड भी अब वही होगा, जो 2019 में परीक्षा का विज्ञापन निकालने के समय तय किया गया था। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के जिन परीक्षार्थियों को 2019 के बाद ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट निर्गत हुए, उन्हें भी स्वीकार किया जाएगा। इन फैसलों से लाखों परीक्षार्थियों को लाभ होगा। रेलवे का यह फैसला छात्रहित में और सराहनीय है।
परीक्षा तिथियां व संशोधित रिजल्ट
एनटीपीसी के सभी पे-लेवल के पदों का संशोधित रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि ग्रुप डी सीबीटी का आयोजन जुलाई 2022 से कराया जाएगा। जबकि एनटीपीसी के विभिन्न पे-लेवल के पदों की दूसरे सीबीटी की परीक्षा मई से शुरू होगी। पे-लेवल 6 के पदों के सेकेंड स्टेज सीबीटी मई 2022 से शुरू होंगे। इसके बाद उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।